गोहलपुर थाना अंतर्गत रहने वाले युवक को पुलिस ने अवैध रूप से डीजल का परिवहन करते हुए पकड़ा है। थाना प्रभारी विजय तिवारी के अनुसार आरोपी युवक अपने वाहन में 50 लीटर की कुप्पी में डीजल भरकर लेकर जा रहा था। जिसे पुलिस ने रोका और तलाशी ली तो अवैध रूप से डीजल का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, कि वह इतनी भारी मात्रा में डीजल किस काम से लेकर जा रहा था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि गोहलपुर निवासी फिरोज अहमद अपने वाहन में 50 लीटर डीजल अवैध रूप से ले जाता हुआ पकड़ा गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ में लगी है कि उक्त डीजल वह किस काम से लेकर जा रहा था।