जबलपुर के विश्व पर्यटन स्थल भेड़ाघाट धुंआधार में एक 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग महिला ने करीब 70 फीट ऊंची चट्टान से छल्लांग लगा दी , बुजुर्ग महिला को छलांग लगाता देखते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, साथ ही भेड़ाघाट में ड्यूटी कर रहे पुलिस के सिपाही हरिओम सिंह ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय गोताखोरों के साथ नर्मदा में कूंद गए और महिला को बाहर निकाला, काफी ऊंचाई से कूदने की वजह से महिला के हाथ पैर टूट गए जिसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कालेज भेजा गया , जहां बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है, अज्ञात बुजुर्ग महिला ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया और महिला कहां की रहने वाली है इसके बारे में भेड़ाघाट पुलिस पतासाजी कर रही है।