जबलपुर। थाना घमापुर में 33 वर्षीय आकाश बेन निवासी लालमाटी ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह बेण्ड बजाने का काम करता है। बिती रात वह रोहित बिरहा के साथ नारायण चौक दुर्गा मंदिर के पीछे रोहित बिरहा के घर के सामने खडे होकर बात कर रहा था। तभी बरउ मोहल्ला निवासी रोहित ठाकुर आया और शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा। उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये गाल में 2-3 चांटा मारा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।