31.5 C
Jabalpur
June 9, 2023
सी टाइम्स
जीवनशैली प्रादेशिक

जबलपुर पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को बताया पागल

*बोले- दुनिया के 98% लोग बेहोशी में जीते हैं; जिंदगी भर धन इकट्ठा करते हैं, फिर कट जाता है पत्ता*

*जबलपुर* कार्यक्रम स्थल के दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पनागर की भूमि को प्रणाम किया। साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा जबलपुर पनागर के पागलों की जय…पंडाल में जिनको जगह नहीं मिली… उनकी जय…घर में बैठे सोफा में आलसियों की जय… जिसके बाद पंडाल में बैठे लाखों लोग जमकर ठहाके लगाकर हंसने लगे।

*जबलपुर में नर्मदा की भांति बहती है भक्ति की गंगा*

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा जबलपुर में भक्ति की गंगा नर्मदा मां की भांति निरंतर बहती रहती है। यहां कई महापुरुष आए। जिन्होंने भक्ति का रस लुटाया है। वहीं आज इस पागल को भी मौका मिला है। इस कथा का पूरा जबलपुर यजमान है। मुझे आज पनागर आकर बहुत अच्छा लग रहा हैं।


*2024 की कथा 23 में हो रही हैं*

उन्होंने कहा वैसे तो यह कथा 2024 की होनी थी। लेकिन भगवान के आशीर्वाद से यह कथा 2023 में हो रही हैं। वैसे तो आज कहीं और कथा होनी थी। उन्होंने कहा मुझे आयोजकों ने राम कथा के लिए कहा था। लेकिन मुझे खुद ही नहीं पता चलाती का राम कथा श्रीमद् भागवत में तब्दील हो गई। हम सभी बालाजी के आशीर्वाद से 7 दिनों तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठाएंगे।

*क्रोध में मत जियो बोध में जियो*

भागवत कथा के दौरान उन्होंने कहा क्रोध में मत जीना बोध में जीना क्योंकि जो भी इस दौरान बोलोगे वह सत्य निकलेगा। उन्होंने कहा इंसान घाटा खुमारी में खाता है। थोड़ा होश और थोड़ा बेहोश के मध्य की स्थिति में ही इंसान गलती करता है।

*98% लोग बेहोशी में जीते हैं, अंत में राम नाम सत्य हैं*

उन्होंने कहा 98% लोग अपनी जिंदगी बेहोशी में जिया करते हैं उनको जीवन जीने का मकसद ही नहीं पता होता। जिंदगी भर कपड़े, नई गाड़ी, बंगले, इकट्ठा करने में लगे रहते हैं। लेकिन एक दिन पत्ता कट जाता है. और फिर राम नाम सत्य है…

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में श्रद्धालु स्वागत के लिए पहुंचे। जिसके बाद वह भारी पुलिस व्यवस्था के बीच पाटन बायपास स्थित ग्लोबल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने विश्राम किया। वहीं कुछ देर बाद वह पनागर स्थित सभा स्थल में पहुंचें। जहां श्रीमद् भागवत कथा से ज्ञान की गंगा प्रवाहित कर रहे हैं। जहां भक्त भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

*सांसद सहित विधायकों ने किया पंडित शास्त्री का स्वागत*

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने कार्यक्रम स्थल में सांसद राकेश सिंह, इंदु तिवारी अजय विश्नोई, पर्यटन निगम अध्यक्ष विनोद गोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे।


*कार्यक्रम स्थल में पहुंचे हजारों श्रद्धालु*

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल में पहुंचे हैं। 28 एकड़ में फैले मैदान में 3 बड़े डॉम लगाए गए हैं। जिसमें एक साथ लाखों लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल में 2 हजार से अधिक वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल में बनाए गए 3 डॉम में 60 से ज्यादा एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।


*करीब 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात*

पनागर में हो रहे इस भव्य आयोजन में करीब 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं ट्रैफिक अमला भी पूरी तरह मुस्तैद है। जहां दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। वहीं 2 दर्जन से अधिक अधिकारी पूरे कार्यक्रम में नजर बनाए रखे हुए हैं।

अन्य ख़बरें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के आज वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद गोविंद तिवारी की उपस्थिति में नगरपालिका कर्मचारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में आंगनवाड़ी में बांटे गए लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र

Newsdesk

भीषण गर्मी में विद्यालय शुरू करने पर जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिशन ने किया विरोध

Newsdesk

जबलपुर : गढा स्थित शास्त्री नगर में एक घर में 3 फीट लंबा सांप देखा गया।

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy