राष्ट्र सेविका समिति जबलपुर महानगर द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई। इस अवसर पर भगवा रंग के पारंपरिक वेशभूषा में “मातृ गर्जना” करती हुई राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं के साथ महानगर की समस्त सनातनी मातृशक्ति, तरुणी व बड़ी संख्या में विभिन्न वेशभूषा में छोटे-छोटे बच्चों की झाकियों को जोड़ते हुए शनिवार 25 मार्च को शाम 5:00 बजे भव्य वाहन रैली ” मातृ गर्जना ” का आयोजन स्थानीय महाकोशल स्कूल मैदान गोलबाजार से किया गया।
हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ने हिस्सा लिया।
500 मातृशक्तियों ने भगवा रंग में सभी राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा धारण व भगवा साफा बांधकर वन्दे मातरम्, भारत माता की जय के उदघोष के साथ, मुझे चढ़ गया भगवा रंग. घर-घर भगवा छाएगा. जैसे गीत में झूमते हुए विशाल वाहन रैली महानगर के मुख्य मार्गों से होकर शहीद स्मारक गोल बाजार में आकर भारत माता की महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पुष्प वर्षा व जयघोष के साथ सभी सनातनी मातृशक्तियों का जगह-जगह, चौराहों पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त, विभाग, भाग, नगर शाखा की सेविकाएं व अन्य सामाजिक संगठनों, संस्थाओं तथा समाज में सक्रिय मातृशक्तियों, युवतियों व तरुणियों की उपस्थिति रही।