जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव जीत जाने के बाद पार्षद मदमस्त हो चले हैं, इनकी ओर से वार्ड की समस्याओं की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते रहवासी दुश्वारियों का सामना कर रहे है। ऐसा ही संजीवनी नगर स्थित वार्ड क्रमांक एक है जहां न तो साफ सफाई होती है और ना ही चलने लायक सड़क बची है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पार्षद मनीष पटेल और विधायक तरुण भनोट से अपनी समस्या को खत्म करने की गुहार उनके द्वारा कई बार लगाई गई लेकिन हर बार अनसुनी कर दी गई। क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि इन्हे सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना बारिश के समय करना पड़ता है जब समूचा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है, वही नालों में पर्याप्त साफ सफाई ना होने के कारण इसका गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पार्षद द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार होकर चोटिल होते हैं।