जबलपुर : मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में समाज की अपेक्षाएं विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जबलपुर के बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में चिकित्सा के क्षेत्र में समाज की अपेक्षाएं विषय पर नगर पंडित सभा के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेल्थ के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए संवाद कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ संतों को भी बुलाया गया। इस संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों में हेल्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए संवाद किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों द्वारा लोगों को बताया गया कि, कैसे वो और उनके परिवार स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल के डायरेक्टर शौरभ बड़ेरिया ने बताया कि, इस संवाद कार्यक्रम में बहुत सारे अच्छे सुझाव आए भी है जिन्हें हम आगे अपनाकर हेल्थ के सेक्टर में और ज्यादा बेहतर कर सकेंगे।