जबलपुर : रेल पुलिस के नए एसपी के आगमन के साथ ही जीआरपी में सक्रियता बढ़ी, आरोपी पकड़े गए रेल पुलिस के नए एसपी के आगमन के साथ ही जीआरपी में सक्रियता बढ़ गई है ऐसी के निर्देशानुसार यात्रियों के चोरी गए मोबाइल सहित अन्य सामग्रियों की बरामदगी के आदेश दिए गए थे जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने चोरी किए हुए 6 मोबाइलों को पतासाजी कर बरामद किया है वही मुख्य रेलवे स्टेशन में हावड़ा ट्रेन से सवा करोड़ का सोना जप्त किया गया। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से दो युवक पिट्ठू बैग में सोना लेकर पहुंचे थे उक्त सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां दोनों युवकों को अपनी गिरफ्त में लेकर उनके पास से बैग में 1 किलो 750 ग्राम सोना रखा हुआ पाया गया था। मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी जबलपुर थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने मामले में छह आरोपी बनाए गए थे और दो युवकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया बाकी चार अन्य आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ा गया है।