39.5 C
Jabalpur
June 10, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय हेडलाइंस हेल्थ एंड साइंस

नोएडा में तेजी से घट रहे है कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 43 नए मरीज

नोएडा, 3 मई | नोएडा में कोरोना के केस लगातार घट रहे है। विगत 24 घंटे में 1304 सैंपल की जांच के बाद 43 नए मरीज सामने आए है। वहीं 91 मरीज ठीक हुए है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 243 हो गई है। 17 मरीज अस्पताल में भर्ती है और नए मरीजों में एक बच्चा भी पाजीटिव है जिसकी उम्र 18 साल से कम है। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि भर्ती मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है। इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना संक्रमण बढ़ नहीं सकता। लापरवाही कतई न करें, कोविड नियमों का पालन किया जाए ताकि संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि भर्ती मरीजों में किसी का ऑक्सीजन स्तर कम नहीं हो रहा है। उन्हीं मरीजों को भर्ती किया गया है जिनके घर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है। वहीं कंट्रोल रूम से लगातार होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जिन मरीजों की दिक्कत हो रही है वो टोल फ्री नंबर 18004192211 पर फोन कर समस्या बता सकते है।

मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सब वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रॉन के पिछले वैरिएंट्स जैसे ही हैं। तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं।

अन्य ख़बरें

जबलपुर। मुख्यमंत्री के आगमन पर मध्य भारत मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को गधा भेंट किया जाएगा

Newsdesk

इंस्टाग्राम के माध्यम से एक शादीशुदा महिला की दोस्ती युवक से हुई,महिला उससे मिलने गई युवक ने महिला के साथ ट्रक के भीतर ही बलात्कार किया

Newsdesk

ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन के लिए जा रहे युवक को अज्ञात कार ने ऐसी ठोकर मारी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया,

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy