जबलपुर की कैंट थाना पुलिस ने आईटीबीपी के जवान अनिल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल गौर सालीवाडा कैंप में पदस्थ है, जिसने की अपने विभागीय अधिकारी और पुलिस को गुमराह करते हुए ना सिर्फ 11 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए, बल्कि अज्ञात चोर के खिलाफ कैंट थाना पुलिस में चोरी की शिकायत भी दर्ज करवाई। आरोपी जवान अनिल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार करते हुए सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि 19 मई को आइटीबीपी में पदस्थ जवान अनिल कुमार प्रजापति ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने कैंप से पैसे जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य ब्रांच जा रहा था उसी दौरान पुल नंबर 2 के पास जब वह अपनी बाइक खड़ी कर रुपए से भरा बैग उस में रखकर बाथरूम करने लगा तभी अज्ञात चोर आकर उसका बैग ले गए। कैंट थाना पुलिस ने जवान अनिल कुमार प्रजापति की शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन उसके हाव-भाव और शिकायत करने के तरीके को लेकर पुलिस को शक हुआ कि अनिल ने ही रुपए चुराए है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसके अलावा उससे जब पूछताछ की तो पाया कि आरोपी अनिल कुमार ने शासकीय पैसों को हडप कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है। मामले में पुलिस ने आईटीबीपी के उच्च अधिकारियों से बात कर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी जवान अनिल कुमार टूट गया और उसने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था इस वजह से उसने यह पूरा षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने आरोपी के घर से 1150000 रुपए पर जप्त कर आरोपी जवान के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया