जबलपुर – नागपुर भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की महामंत्री संना खान के हत्यारे उसके पति अमित साहू को नागपुर पुलिस गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है. नागपुर पुलिस ने बताया की सना खान अपने घर 1तारीख की रात को अमित साहू के घर जबलपुर के लिए निकली थी. 2 तारीख की सुबह जबलपुर पहुंचकर उसने अपने परिवार वालों को जानकारी दी थी. इसके बाद वो अमित साहू के बिलहरी वाले घर पर पहुंच गई. घर पहुँचने के बाद उसका आरोपी पति अमित साहू के साथ विबाद हुआ था. जिसमे अमित साहू ने ने बॉस के डंडे से सना के सर ओर कई वार किये. सर पर ज्यादा चोट लगने के बाद वो जमीन पर गिर गई थी और अमित साहू घर को लाक करके चला गया. दूसरे दिन वो अपने साथ आया और उसकी लाश को कार में रखकर हिरण नदी के पुल से लाश को फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अमित साहू फरार हो गया था. नागपुर पुलिस आरोपी की तलाश में पिछले एक सप्ताह से जबलपुर सर्च कर रही थी. इस घटना में पुलिस ने आरोपी के नौकर को भी गिरफ्तार किया था. नागपुर पुलिस ने आरोपी अमित साहू को गिरफ्तार करने के बाद घटना स्थल और जंहा से उसने मृतिका खान की लाश को फेंका था उस स्थान का निरिक्षण किया. इस घटना के बाद से मृतिका सना खानबकी लाश अभी तक पुलिस ने बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस हिरन नदी के चप्पे चप्पे को खंगाल रही है.