25.5 C
Jabalpur
September 29, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक वीडियो हेडलाइंस

जबलपुर : आवामी फलाह सोसायटी का नेत्र चिकित्सा शिविर, वार्ड को जल्द मिलेगी संजीवनी क्लिनिक की सौगातः

जबलपुर : आवामी फलाह सोसायटी का नेत्र चिकित्सा शिविर, वार्ड को जल्द मिलेगी संजीवनी क्लिनिक की सौगातः मुकीमा अंसारी
आवामी फलाह सोसायटी का निशुल्क नेत्र शिविर गोहलपुर उर्दू स्कूल कैम्पस में आयोजित किया गया। इस दौरान सुख सागर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा करीब 500 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसके बाद उन्हें दवाओं का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता गुलाम रसूल साहब ने की वहीं मुख्य अतिथि पार्षद मुकिमा अंसारी एवं समाजसेवी याकूब अंसारी रहे। श्री याकूब अंसारी ने कहा आवामी फलाह सोसायटी का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अजीम योगदान रहा है। पार्षद मुकिमा अंसारी ने बताया विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व एवं महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू के विशेष सहयोग से वह डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड वासियों को जल्द संजीवनी क्लिनिक का तोहफा देने वाली हैं। जहां सभी जरूरत मंदों को बेहतर इलाज और दवाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान मुईन अहमद, शमशाद अंसारी, इफ्तिखार अहमद, उमर फारूक, हफीज इश्तियाक,मुबीन अहमद, शकील मास्टर,  अबू हमजा, इरफान अहमद, शकीला बाजी, महमूद बाजी, तय्यबा फिरदौस, उजमा फरहत, बुशरा अंजुम, रहनुमा अंजुम, इकरा बानो आदि का विशेष सहयोग रहा।

अन्य ख़बरें

देश की 10 बड़ी खबरें – मुख्य खबर

Newsdesk

जबलपुर :- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर ,मरीजों में फल वितरण किया, और उनके स्वस्थ होने की दुआएं की

Newsdesk

भाजपा मौजूदा संविधान को हटाकर लाना चाहती है दूसरा संविधान – खड़गे

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy