23.3 C
Jabalpur
October 2, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय हेडलाइंस

ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज वन में फंसा लिफ्ट, बमुश्किल निकाला

ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त । हाई राइज सोसाइटियों में लिफ्ट में फंसने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और उनके वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज वन का है। जिसमें सोमवार सुबह 14 माले से लिफ्ट 12 माले पर आकर अटक गई और स्कूल जा रहे 2 बच्चे और एक महिला उसमें 15 मिनट तक फंसे रहे।

गार्ड और मेंटेनेंस के लोगों ने दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाल।

मिली जानकारी के मुताबिक, डी टावर में रहने वाले एक परिवार की महिला अपने दो बच्चों के साथ 14 माले से ग्राउंड फ्लोर पर जा रही थी। लिफ्ट में सवार होने के बाद लिफ्ट 12 माले पर अटक गई जिसके बाद करीब 15 मिनट तक लिफ्ट फंसी रही।

15 मिनट बाद सिक्योरिटी और मेंटेनेंस की टीम लिफ्ट के पास पहुंची और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

इसके बाद से सोसाइटी के लोग लिफ्ट से आने जाने को लेकर दहशत में हैं। इस तरीके की घटनाएं आम होती जा रही हैं और खास तौर से हाई राइज सोसाइटी में यह मामले और भी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं।

लिफ्ट एक्ट को लागू करने की मांग भी तेज पकड़ रही है।

सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस टीम द्वारा लिफ्ट में ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) नहीं लगाया जा रहा है। इसके लगने से इस तरीके के हादसों में कमी आ जाएगी। एआरडी सिस्टम लगे होने से अगर लिफ्ट में किसी तरीके की कोई खराबी या कमी आएगी तो लिफ्ट अपने नजदीकी मंजिल पर पहुंचकर अपने आप खुल जाएगा।

अन्य ख़बरें

राहुल गांधी का आरोप- भाजपा ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया, मोदी सरकार पर किया कटाक्ष

Newsdesk

मोदी ने कहा : कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है छत्तीसगढ़

Newsdesk

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy