जबलपुर : क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य को लेकर एक शातिर अपराधी और एक नाबालिक द्वारा कट्टे से फायर किया गया। जिसकी छर्रे वहां से निकल रहे एक युवक के पैरों में जा धंसें जिसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी युवक सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टे भी बरामद किए। पुलिस ने जब उनका रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। जो पन्ना जिले के रहने वाले हैं और जबलपुर में आकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल जप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के अनुसार पकड़े गये शातिर अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जिन्होंने जबलपुर के गढ़ा सहित अन्य क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अब मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।