जबलपुर : मारुति वैन में चोरी चुप कर ले जाया जा रहा करीब 8 किलो गांजा गोराबाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया। अब उनसे यह पूछताछ की जा रही है कि, वह कहां से गांजा लेकर आ रहे थे, पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोराबाजार थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मारुति वैन में कुछ गांजा तस्कर गांजे की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस में क्षेत्र में शहर के एंट्री पॉइंट में चेकिंग लगा दी और सभी को अलर्ट कर दिया। जैसे ही मुखबिर के बताए हुए नंबर की मारुति वैन सामने से आती हुई देखी गई, तो पुलिस के जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर कर रोक लिया।
जबलपुर