जबलपुर नगर निगम सदन में धारा 30 की बैठक में हंगामा
जबलपुर नगर निगम में धारा 30 की बैठक का आयोजन किया गया जहां बैठक के दौरान विपक्षी भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया जहां भाजपा पार्षद दल ने अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया जमीन पर बैठकर भाजपा पार्षद दल के द्वारा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की जहां नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम में अधिकारियों और महापौर की मनमानी देखने को मिल रही है जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार देखा जा रहा है बारिश में दूषित पानी पीने के लिए आम नागरिक मजबूर है वहीं शहर की सफाई व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है उसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी और महापौर के द्वारा नागरिकों की समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा जिसको लेकर भाजपा पार्षद दल ने अपना विरोध दर्ज कराया है वही जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि नगर निगम के भाजपा पार्षदों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कुछ विषय है उनके सामने रखे गए हैं जिन्हें उनके द्वारा देखा जा रहा है वहीं नगर निगम के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हो रहे जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति है नगर निगम की धारा 30 की बैठक में नगर निगम आयुक्त समेत संबंधित अधिकारी भी नहीं बैठे जिसके कारण कई अहम विषयों पर बात नहीं हो पाई है जहां मामले को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी