जबलपुर के दमोहनाका चौक के समीप कई महीनों से सड़क के किनारे पड़े एक बुजुर्ग को गरीब नवाज कमेटी के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल क्षेत्रीय जनों ने बुजुर्ग की हालत देख 108 सेवा पर एम्बुलेंस को इसकी जनकारी दी थी।लेकिन बुजुर्ग की स्तिति देख 108 एम्बुलेंस के कर्मियों ने बुजुर्ग को छूने से मना कर दिया। वहीं जब इसकी जनकारी गरीब नवाज कमेटी के सय्यद इनायत अली को लगी तो वे अपने सहयोगियों के साथमौक़े पर पहुंचे। उन्होंने जब बुजुर्ग को उठाया तो देखा कि उनके शरीर में गहरे ज़ख्म थे जिनपर कीड़े लग चुके थे। तत्काल ही कमेटी द्वारा उसे जिला अस्पताल में दाखिल कर उसका उपचार कराया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग विक्षिप्त है और लगभग 5-6 माह से सड़कों पर पड़ा था। बहरहाल गरीब नवाज कमेटी के प्रयासों से लावारिस अवस्था मे पड़े एक बुजुर्ग को उपचार मिल रहा है।