23.3 C
Jabalpur
October 2, 2023
सी टाइम्स
बॉलीवुड मनोरंजन हेडलाइंस

सनी देओल की गदर 2 ने उड़ाया गर्दा, 400 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

सनी देओल की फिल्म गदर 2 धमाल मचा रही है. फिल्म आए दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. सनी देओल का हथौड़ा चल गया है और गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. गदर 2 अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने 12 दिन में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि बारहवे दिन गदर 2 ने कितना कलेक्शन किया है.गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन से ही ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद से फिल्म रोजाना अच्छा कलेक्शन कर रही है. गदर 2 पहले वीकेंड तक 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी.गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बारहवे दिन 12.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 400.70 करोड़ हो गया है. फिल्म ने ग्यारहवे दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद गदर 2 की कमाई 400 करोड़ से बस कुछ दूर ही थी.गदर 2 की बात करें तो ये अनिल शर्मा के डायरेक्शन में फिल्म है. साल 2001 में आई फिल्म का सीक्वल है गदर 2. जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए हैं. गदर में जहां अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार निभाया था वहीं गदर 2 में मनीष वाधवा इस किरदार में नजर आए हैं. विलेन बने मनीष वाधवा की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.आज 400 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं फिल्म को 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 के 400 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सफर पर नजर डालें तो दो दिन में 50 करोड़ रुपये, तीन दिन में 100 करोड़ रुपये, चार दिन में 150 करोड़ रुपये, पांच दिन में 200 करोड़ रुपये, छह दिन में 250 करोड़ रुपये, आठ दिन में 300 करोड़ रुपये रुपये, 10 दिन में 350 करोड़ रुपये और 12 दिन में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

अन्य ख़बरें

‘सुकेश से बेहतर है’… के कमेंट को मीका सिंह ने किया डिलीट, जैकलीन की इस फोटो पर दी थी प्रतिक्रिया

Newsdesk

कुछ भी करने से पहले देखती हूं कि मेरे पास बच्चों के लिए कितना समय है: क्रिस्टिन डेविस

Newsdesk

मणिपुरी अभिनेत्री सोमा लैशराम पर लगा प्रतिबंध हटा

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy