जबलपुर की सबसे महंगी टाउनशिप कचनार बरसाना जहां पर की करोड़ों रुपए के बंगले बने हुए है। यहां रहने वालों की सुरक्षा के लिए ना सिर्फ चौबीसों घंटे गार्ड तैनात रहते हैं बल्कि 50 से अधिक कैमरे भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके यहां पर दिन- दहाड़े चोरी हो गई। घटना 19 अगस्त की बताई जा रही है। जिसकी शिकायत हाल ही में विजय नगर थाना पुलिस में दर्ज की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई दिनदहाड़े चोरी से कचनार बरसाना में रहने वाले लोगों में अब डर दिखने लगा है। हालांकि विजय नगर थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विजयनगर की कचनार बरसाना टाउनशिप जहां पर की करोड़ों रुपए के बंगले बनाए गए हैं। एक बड़ा गेट है जिस पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। इसके अलावा टाउनशिप के मुख्य गेट से लेकर हर बंगले के पास कैमरे लगाए गए है। निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बावजूद इसके दिनदहाड़े जिस तरह से चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है उसको लेकर बिल्डर के द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावों की पोल खोल रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
बाइट कमल मौर्या ,एएसपी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट