28.5 C
Jabalpur
September 22, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

आज सैकड़ों छात्रों ने छात्र नेता विराज यादव एवं पार्थ शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई की सदस्याता ली

*प्रेस विज्ञप्ति*
27 अगस्त 2023

*आज सैकड़ों छात्रों ने छात्र नेता विराज यादव एवं पार्थ शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई की सदस्याता ली*

*जबलपुर शहर (ज़िला) कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ” अन्नू ” के मार्गदर्शन में अनेक छात्र एनएसयूआई में शामिल*

*छात्र नौजवानों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है -अन्नू सिंह*

जबलपुर । मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के हर वर्ग बहुत तेज़ी से कार्य कर रही है उस से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे के आदेश पर ,जबलपुर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन रजक की सहमति से प्रदेश भर में छात्रों को संगठन से जोड़ने का काम चल रहा है उसी क्रम में जबलपुर में आज छात्र नेता विराज यादव एवं पार्थ शर्मा के नेतृत्व सैकड़ों छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ली।

एनएसयूआई छात्र नेता विराज यादव ने बताया कि किस तरह प्रदेश के छात्र परेशान है चाहे फिर वो नयी सिक्षा नीति की बात हो या चाहे फिर छात्रबृत्ति ,मॅहगी शिक्षा की छात्र कितना परेशान है और उन्हें लगातार परेशानी होने के बावजूद भी कोई सुनने बाला नहीं है, इसलिए एनएसयूआई में शामिल हुए छात्रों को नेतृत्व, सहयोगिता, और सामाजिक जागरूकता की महत्वपूर्ण सीखें प्राप्त होती हैं। एनएसयूआई उन्हें ये अवसर प्रदान करता है कि वे अपने मूल्यों और विचारों के लिए उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास कर सकें।

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने कहा कि वे छात्र उनके बच्चों जैसे हैं और उनके हितो की रक्षा करना हम सबका दायित्व है उनकी हर परेशानी में पूरा कॉग्रेस संगठन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा इन छात्र-नौजवानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। हम इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

छात्र नेता पार्थ शर्मा ने छात्रों को बताया की एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के साथ जुड़ें: स्टूडेंट राइट्स की रक्षा के लिए एक मंच। नए सोच और युवा ऊर्जा के साथ, हम एक ऐसे संगठन की ओर बढ़ रहे हैं जो छात्रों के अधिकारों की प्रतिनिधिता करता है और उनकी आवश्यकताओं को समझता है। हम एक सामूहिक मंच प्रदान करते हैं जो आपको आवाज उठाने और अपने अधिकारों की रक्षा करने का अवसर देता है। युवा नेता सचिन जैन ने बताया हमारे साथ जुड़ कर और संगठन में अपनी भागीदारी का माध्यम बनायेंगे, ताकि हम साथ मिलकर छात्र समुदाय के बेहतर भविष्य की दिशा में कदम उठा सकें।

यादव ने आगे बताया कि गांधीजी के आदर्शों के अनुसार, छात्रों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करने की आवश्यकता है, और सद्गुणों के साथ इसमें आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।

साथ में उपस्थित रहे शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनोज सेठ, सचिन जैन, मानव ओठवानी, यशीर भाटिया, मानस दूबे, आर्यन शर्मा, श्रेयस जैन, जसमीत सिंह, पर्व श्रीवस्थाव, मेहंश मसीह एवं सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।


भवदीय
*विराज यादव*
मध्यप्रदेश NSUI
मो. 6263511185

अन्य ख़बरें

जबलपुर :आशीर्वाद यात्रा के पहले तानाशाह हुई सरकार सरकार के इशारे में पुलिस ने सुबह सुबह घर से शिव यादव व कांग्रेसियों को उठाया

Newsdesk

बांधवगढ़ में आदमखोर बाघ के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Newsdesk

जबलपुर : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ जबलपुर सहेली के द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अहम जानकारियां |

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy