जबलपुर शहर में एप्पल कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे, इसकी जानकारी जब एप्पल कंपनी के प्रबंधकों को लगी, तो एक टीम जबलपुर पहुंची। जिसने ओमती थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, उनकी कंपनी के नकली ब्रांड मार्केट में बेचे जा रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी ओमती ने पांच टीमें बनाकर शहर की दुकानों में जांच के लिए भेजें। जिसमें ज्यादातर मोबाइल शॉप रही। जहां पुलिस को भारी संख्या में एप्पल कंपनी के नाम पर नकली मोबाइल व अन्य वस्तुएं मिली। ओमती पुलिस ने इन सभी नकली चीजों को जप्त करते हुए थाने लेकर पहुंची है। और इनका हिसाब करना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार के अनुसार कंपनी द्वारा बताया गया था कि, उनके लोगों लगाकर नकली उत्पाद बेचे जा रही है। जिस पर जांच हेतु टीमों को भेजा गया और मौके पर जाकर एप्पल कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे उत्पादों को जप्त कर लिया है। फिलहाल जप्ती का हिसाब किया जा रहा है। पुलिस ने इन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाइट वीरेंद्र पवार, थाना प्रभारी ओमती
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोट