जबलपुर पुलिस ने मोटर साईकल चुराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफास करते हुए 2 दर्जन से अधिक , चोरी के वहां को , बरामद किए हैं। इन चोरो के पास से तक़रीबन 15 लाखो रुपये की मोटरसायकल भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया की जबलपुर में लगातार मोटरसायकल चोरी की घटनाये सामने आ रही थी। मोटर सायकल चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न पुलिस में टीमों का गठन कर मोटर सायकल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने तक़रीबन 10 चोरो को गिरफ्तार किया है जिनमे अधिकतर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक्टिव और एक मैकेनिक चोर शामिल है। मैकेनिक मोटर सायकल की मास्टर चाबी बनाता था और बाकी चोर मोटरसायकल को चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। मोटर सायकल को चोरी करने के बाद चोर इन वाहनों को कबाड़ी को 8 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे। कबाड़ी इन वाहनों को खोलकर उनके पार्ट्स को लोगो को बेच देते थे। पुलिस ने बेलबाग क्षेत्र में रहने वाले तीन कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कबाड़ियों और चोरी करने वाले आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने तक़रीबन 15 लाख रुपये कीमत की इन आरोपियों के पास मोटरसायकल भी बरामद की है।
बाइट -टीके विद्यार्थी – एसपी जबलपुर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोट