जबलपुर : 40 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या मामले में 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते हत्या
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमानाला आनंद नगर क्षेत्र में शनिवार की रात घर मे 40 वर्षीय व्यक्ति राजबहादुर सिंह की धारदार हथियार से निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया की रांझी के आनंद नगर में एक दिवस पहले राजबाहदुर सिंह की उसके घर पर रक्त रंजिश हालत में लाश मिली थी,जिसपर पुलिस के द्वारा हत्या का मामला दर्ज करते हुए 17 वर्षीय किशोर को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया की हत्या की वजह आरोपी की माँ के मृतक से अवैध संबंध थे वही मृतक और किशोर पड़ोसी थे,वही किशोर ने म्रतक और अपनी माँ को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद किशोर के अंदर काफी दिनों से इस बात को लेकर अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा था,और वह मौके की तलाश में था जब राजबहादुर अपने घर आया और वह अपने घर मे अकेला था तभी 17 वर्षीय किशोर ने कुल्हाड़ी और चाकुओ से राजबाहदुर की निर्मम हत्या कर दी।
वही मृतक की पत्नी डेढ साल पहले ही अपने 2 बच्चो के साथ मृतक को छोड़कर चली गयी थी जबसे म्रतक अपने घर मे अकेला ही रहता था और रसोइए का काम करता था।
बाइट-टीके विद्यार्थी-एसपी जबलपुर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोट