जबलपुर : फर्जी कंपनी खोलकर युवाओं से लाखों की ठगी, 5 लाख 70 हजार की ठगी,3 आरोपी गिरफ्तार,
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैन इंडिया फर्जी कंपनी खोलकर युवाओं को नॉकरी देने के नाम पर 5 लाख 70 हजार रु की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस मामले में एसपी टीके विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया की नरसिंह नगर में बिहार के तीन लड़को के द्वारा पेन इंडिया कंपनी खोलकर बेरोजगार युवकों को नॉकरी और बिजनिस के नाम पर उनसे ट्रेनिंग के लिए और कमरे के किराए के लिए 46 हजार और 12 हजार रु लिए गए वही 30 से 35 युवकों के द्वारा सोनू,शुभम और कुंदन को लगभग 5 लाख 70 हजार रु दिए गए लेकिन उन्हें न तो कोई नॉकरी दी गईं न ही कोई बिजनिस जिसकी शिकायत युवाओ ने रांझी थाने में की थी जिसपर तीनो आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है,वही शिकायतकर्ता जितने युवक है वह बिहार और यूपी से आये हुए थे।
बाइट-टीके विद्यार्थी एसपी जबलपुर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट