जबलपुर : आबकारी विभाग ने आने वाले चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विक्रय के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है इस सिलसिले पर चांदमारी तलैया और रांझी के बापूनगर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दविश दी गई, मुखबिर से मिली खबर पर चांदमारी तलैया क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के मामले में मुन्नीबाई और रीता कुचबंधिया को गिरफ्तार किया गया है जबकि बापू नगर रांझी में आरोपी फरार होने में कामयाब रहा इस दौरान ड्रम और कुप्पियों मैं रखी करीब 65 लीटर कच्ची शराब और 1750 किलोग्राम लाहन- महुआ नष्ट किया गया|
surkhiya
1- अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा
2- मौके पर कच्ची शराब और महुआ किया गया नष्ट
3- चांदमारी तलैया और रांझी में आबकारी विभाग की कार्यवाही