जबलपुर : एकलव्य छात्रावास में हुई घटना के विरोध में आज अनुसूचित जाति जनजाति संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एकलव्य छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित करने की मांग की। संघ के सदस्यों का कहना था की जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते लगभग 300 छात्र व छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा और वे सभी अस्पताल में इलाजरत् हैं। इन्होंने प्रशासन पर भी पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल सहित अधीक्षिका को भी निलंबित करने की मांग संघ के सदस्यों ने की है। इन लोगों का कहना है कि दोषियों को अगर प्रशासन द्वारा बचाया जाता है तो संघ के सभी सदस्य उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। गौरतलब है कि कल देर शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। जब एकलव्य छात्रावास में बड़ी संख्या में छात्रा व छात्राओं के खाना खाने के बाद उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। वहीं कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसको लेकर सभी में आक्रोश दिखाई दे रहा था और अब इस मामले को लेकर अनुसूचित जनजाति संघ के सदस्यों ने भी मोर्चा खोल दिया है
बाइट शीला परस्ते महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जयस
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोट