जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है,जहां पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के पास से अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है,जहा पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए , थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे बताया है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सिद्ध नगर पुरानी कलारी के सामने झाड़ियो मे भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए विक्रय करने की फिराक मे खडा हैे। सूचना पर पुरानी कलारी के सामने सिद्ध गढा दबिश दी जहॉ खडा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम चिन्टू उर्फ नीरज श्रीवास्तव उम्र 43 वर्ष निवासी छोटा जैन मंदिर के सामने गढा पुरवा बताया, जो 07 नग खाकी कलर के कागज की पेटी रखे मिला जिन्हें खोलकर करने पर 04 पेटियों में से 03 पेटियों में 12-12 बाटल एवं 01 पेटी मे 8 बाटल सेन्ट्रल प्रोविन्स व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं 02 पेटियों में 12-12 बॉटल ब्लैक फोर्ट क्लासिक रम अंग्रेजी शराब तथा 01 पेटी में पेन्टागान व्हिसकी की 12 बॉटल अंग्रेजी शराब इस प्रकार कुल 80 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 50 हजार रूपये की होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये आरोपी चिन्टू उर्फ नरीज के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी
बाइट , प्रवीण धुर्वे थाना प्रभारी
, जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट