24.5 C
Jabalpur
December 11, 2023
सी टाइम्स
जीवनशैली प्रादेशिक

पटना सहित कई शहरों में धूं-धूंकर जला बुराई के प्रतीक रावण का पुतला

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान सहित कई स्थानों पर मंगलवार शाम बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व विजयादशमी के मौके पर रावण दहन किया गया। पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर आयोजित श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2023 कार्यक्रम में पहले लंका दहन हुआ, उसके बाद रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए।

गांधी मैदान में 70 फीट का रावण का पुतला तैयार किया गया था। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्रीराम एवं श्रीलक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की। इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकर्ण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य ख़बरें

लंबे और खूबसूरत बालों के लिए करवा रही हैं हेयर स्ट्रेटनिंग तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पैसे चले जाएंगे बेकार

Newsdesk

किचन की होने वाली चिक-चिक से हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

Newsdesk

आज का राशिफल 11-Dec-23

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy