मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर आज असत्य बोलने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि क्या उन्हें कांग्रेस ने ‘झूठ’ बोलने की ‘ट्रेनिंग’ दी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता श्री चौहान ने राज्य के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में महेश्वर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार मेव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। श्री चौहान ने सुश्री वाड्रा की आज ही राज्य के दमोह जिले में हुयी चुनावी सभा के परिप्रेक्ष्य में उनके भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि वे (श्रीमती वाड्रा) कितना झूठ बोल रही थीं। यह सुनकर वो भी हैरत में पड़ गए। क्या कोई इतना झूठ बोल सकता है।
श्री चौहान के मुताबिक श्रीमती वाड्रा ने अपने भाषण में कहा है कि मध्यप्रदेश में तीन साल में मात्र 21 नौकरियां दी गयीं। श्री चौहान ने अपने ही अंदाज में कहा, ‘मेरी बहन प्रियंका जी, क्या कांग्रेस ने आपको झूठ बोलने की ट्रेनिंग दे रखी है। या तो जानबूझकर झूठ बोलती हो, या ये दिग्गी कमलनाथ भी बड़े कलाकार हैं, कुछ भी बुलवाते रहते हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी साल हमने एक लाख नौकरियां देने की घोषणा की थी, जिसमें ये 65 हजार भर्ती हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि हर बेटा बेटी नौकरी पा सके। सरकारी नौकरी के साथ साथ अन्य साधनों से नौकरी और रोजगार पा सकें। ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत प्रतिमाह प्रशिक्षण के साथ संबंधित लाभार्थी को आठ हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। और काम सीखने के उपरांत ‘परमानेंट जॉब’ मिल सकते हैं।
श्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां, बहन, बेटी को मान सम्मान के साथ देखा जाता है। क्योंकि इनमें ईश्वर का वास होता है। उधर कांग्रेस को कन्या पूजन और कन्या भोज से भी तकलीफ है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तो कहते हैं, ‘मुख्यमंत्री तो नौटंकी करता है।’ उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता महिलाओं को ‘आइटम’ कहते हैं। ‘टंच माल’ कहकर पुकारते थे। श्री चौहान ने कहा कि लेकिन वे आजीवन महिलाओं की इज्जत करते रहेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि बच्चे उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं जानते। ना उन्हें राजनीति से मतलब है। ना चुनाव या वोट से। लेकिन बच्चे उन्हें ‘मामा’ के रूप में बहुत अच्छे से जानते हैं। उन्होंने धार जिले के सुंद्रेल में आज ही हुयी उनकी सभा का हवाला देते हुए कहा कि एक बच्ची उनके पास दौड़ते हुए आई। श्री चौहान के अनुसार उस बच्ची ने उनसे अपने घर पर चाय पीने के लिए चलने का आह्वान यह कहते हुए किया कि उसे कक्षा बारहवीं में प्रथम आने पर स्कूटी ‘मामा’ से मिली है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुनः भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन याद रखिए, कहीं धोखे से कांग्रेस आ गई, तो, न तो ‘लाड़ली’ रहेगी, ना योजनाएं बचेंगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी निशाने पर लिया और उनके नेतृत्व वाली पंद्रह माह की पूर्ववर्ती सरकार की करतूतें भी बतायीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयुक्त से शिकायत कर रही है कि श्रीराम मन्दिर और महाकाल के होर्डिंग लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में धूमधाम से राम मंदिर बन रहा है। अब हमने जगह और तारीख भी बता दी है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री राम लला की स्थापना करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीराम के बिना इस देश की कल्पना है ही नहीं, न हो सकती है। श्रीराम हमारे प्राण हैं, अस्तित्व हैं, पहचान हैं और आराध्य हैं।
इसके पहले श्री चौहान ने आज ही राज्य के पश्चिमी हिस्से के धार जिले के सुंद्रेल में चुनावी सभा को संबोधित किया और इस दौरान एक रोचक वाकया हुआ। सभा को संबोधन के दौरान एक बालिका श्री चौहान के समक्ष आयी और उन्हें अपने घर पर चाय पीने का न्यौता दिया। उसने श्री चौहान की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर उसे ‘आपकी’ ओर से स्कूटी प्रदान की गयी है। इसलिए वह उन्हें अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित कर रही है।
श्री चौहान ने बालिका का निमंत्रण स्वीकार किया और सभा समाप्त होने के बाद उन्होंने उस बालिका के निवास पर पहुंचकर चाय का आनंद लिया। इस दौरान श्री चौहान ने बालिका और उसके परिजनों के साथ आत्मीयता से संवाद किया।