24.5 C
Jabalpur
December 11, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय

रैपिड रेल से जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ने की तैयारी शुरू

ग्रेटर नोएडा, 4 नवंबर । गाजियाबाद के साहिबाबाद में शुरू हुई रैपिड रेल के बाद अब जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है। एनसीआरटीसी ने एयरपोर्ट को गाजियाबाद के बाद दिल्ली से जोड़ने के विकल्प पर सुझाव दिया है। इससे संबंधित फीजिबिलिटी रिपोर्ट की प्रस्तुतीकरण यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष की गई है।

फीजिबिलिटी रिपोर्ट दिवाली के बाद शासन स्तर पर होने वाली बैठक में रखी जाएगी। एनसीआरटीसी में दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के दो रूट सुझाव थे। पहले रूट न्यू अशोक नगर एलडीएलएस व सराय काले खान से नोएडा एयरपोर्ट और दूसरा रूट गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट। न्यू अशोक नगर वाले रूट में दूरी और स्टेशन कम हैं। जबकि दूसरे रूट में लंबाई और स्टेशनों की संख्या अधिक होगी।

हालांकि एनसीआरटीसी ने सवारी के हिसाब से गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट वाले रूट को बेहतर बताया है। शासन के आदेश पर यमुना प्राधिकरण ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से रैपिड रेल की फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है। इससे पहले गाजियाबाद और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेट चलने के लिए एनसीईआरटी ने तीन विकल्प दिए थे।

अन्य ख़बरें

भीमताल में बाघ की दहशत, डीएम ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

Newsdesk

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा स्वागत करती है : नड्डा

Newsdesk

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी का लोक सभा सदस्यता से इस्तीफा मंजूर

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy