केंद्रीय मंत्री अमित शाह व राजनाथ सिंह के आज मध्यप्रदेश प्रवास के चलते मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अपनी विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।
पार्टी की जिला इकाई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री शाह के आज शिवपुरी, श्योपुर व ग्वालियर में कार्यक्रम होने के कारण केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के दिमनी विधानसभा के सारे कार्यक्रम निरस्त हो गए हैं।
श्री तोमर आज दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में सघन जनसंपर्क करने वाले थे।