जबलपुर :- जबलपुर में बेलबाग थाना अंतर्गत एक 6 साल के नाबालिग बच्चे के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। बच्चे के परिवार वालो को जब इस बात की जानकारी लगी तो वो बेलबाग पुलिस थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाने लगे। पुलिस पीड़ित परिवार का यह आरोप है कि न्याय दिलाने के बजाय उनपर लाठीचार्ज कर दिया। पीड़ित परिवार के लोगो का कहना है की गुरन्दी इलाके में बंशकार मोहल्ला में रहने वाले एक दलित परिवार का बच्चा मैदान में खेल रहा था तभी उस बच्चे को कोई बहला फुसलाकर ले गया। घर पर जब बच्चा नहीं पंहुचा तो परिवार वाले उसे तलाशते हुए निकले तो उन्हें बच्चा लहूलुहान अवस्था में मिला। पीड़ित दलित परिवार के लोगो कहना है कि बच्चे को लेकर जब वो रिपोर्ट लिखवाने बेलबाग थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ लाठीचार्ज कर दिया। पीड़ित बच्चे के परिजनों ने आगे कहा की बंशकार मोहल्ला के पास ही सौरभ यादव की फ्लावर की दूकान है उसी दूकान में काम करने वाले युवक ने बच्चे के साथ ये घिनौना कृत्य किया है। इधर सीएसपी पंकज मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बहरहाल पुलिस ने पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आपको ये भी बता दे की जिस इलाके में बच्चे के घटना हुयी है उसी विधानसभा और बेलबाग थाने के अन्तर्गत घमापुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चुनावी सभा थी। मुख्यमंत्री के शहर में होते हुए इस नाबालिग दलित बच्चे के साथ इस घटना अंजाम दिया गया।
बाइट -पीड़ित परिवार –
बाइट -पंकज मिश्रा -सीएसपी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट