प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को सिवनी जिले के लखनादौन और खंडवा में संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने आज यहां बताया कि श्री मोदी दिन में लगभग बारह बजे लखनादौन में और फिर साढ़े तीन बजे खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी ने आज ही राज्य के पश्चिमी हिस्से के रतलाम जिला मुख्यालय पर चुनावी सभा को संबोधित किया है।