झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी एवं स्व. सीताराम केशरी की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रॉंची में मनाई गयी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी और स्व. सीताराम केशरी के चित्र पर माल्यर्पण किया तथा पुष्प समर्पित कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित जंयती सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया श्रीमती गांधी को नारी शक्ति व नारी नेतृत्व के रूप में जानी जाती है और देश को हीं नहीं दुनिया को भी उन्होंने नई रोशनी दिखाई। सर्वधर्म, समभाव और धर्मनिरपेक्षता की जड़ों को मजबूत करने वाली नेत्री ने सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में कांग्रेस के योगदान को देश की जनता के सामने अनुकरणीय बना दिया है। वक्ताओं कहा कि भुवनेश्वर की सभा में श्रीमती इन्दिरा गांधी का अंतिम वाक्या कि मैं रहूॅं या ना रहूॅं, मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आयेगा।