18.9 C
Jabalpur
December 4, 2023
सी टाइम्स
खेल

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर अमेठी के चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

देश में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और बात अगर वर्ल्ड कप की हो तो खुमार कितने चरम पर होता है इसकी एक बानगी अमेठी के एक चाट विक्रेता की घोषणा में नजर आ रही है जिसने आज खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की जीत होने पर सभी लोगों को फ्री में चाट खिलाने की घोषणा कर दी है।

क्रिकेट के जबरदस्त फैन इस चाट विक्रेता ने शनिवार से ही बकायदा अपने ठेले पर फ्री का बोर्ड लगा दिया है।
चाट विक्रेता ने बताया कि हमारी इंडिया टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है। हम चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम फाइनल मैच जीते हमारे इंडिया वाले बहुत खुश होंगे। हम भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हम भी बहुत मैच खेलते थे। इस खुशी के पल में हम अपनी दुकान पर सोमवार के सुबह 10 :30 बजे से जब तक हमारी दुकान में सामान रहेगा हम फ्री में सबको खिलायेंगे।
स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि जो इन्होने बोर्ड लगाया है। उसे देखकर हम बहुत खुश हैं ।अगर हमारा इंडिया मैच जीतता है तो यह हम लोगों को फ्री में पूरा दिन चाट खिलाएंगे इनके लिए दिल से दुआ निकल रही है।स्थानीय दुकानदार देवी शंकर दुबे ने कहा हमारे अनुज मैच के बहुत शौकीन हैं। हम चाहते हैं कि हमारा इंडिया वर्ल्ड कप लाये। हमारा देश और आगे की तरक्की करे। हमारे अनुज ने जो सोचा है बहुत अच्छा है। हमारा देश जीते और ये हम सबको फ्री में चाट खिलायें।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच का मुकाबला रविवार को होगा।इस रोमांच कारी मैच का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल के प्राइज मनी का एलान कर चुका है वही अमेठी के नवयुवक चाट विक्रेता ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच जीतने पर चाट फ्री में खिलाने का एलान कर दिया है।

अन्य ख़बरें

एलावेनिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता; ओवरऑल ताज हरियाणा ने जीता

Newsdesk

हरमनप्रीत कप्तान,3 इंग्लैंड टी20, दो टेस्ट के लिए मजबूत टीमों की घोषणा

Newsdesk

धोनी और झारखंड के भाजपा नेताओं की मुलाकात की तस्वीर वायरल, सियासी अटकलें तेज

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy