जबलपुर :- टीम इंडिया पेंटिंग- विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं का दौर चल रहा है तो वही जबलपुर की एक कलाकार ने अनूठे प्रयोग के जरिए टीम इंडिया की हौसला अफजाई की कोशिश की है। जबलपुर की रहने वाली पेंटिंग आर्टिस्ट पूजा गर्ग ने अपने छात्रों के शरीर पर वर्ल्ड कप, तिरंगा और विराट कोहली की तस्वीर को पेंटिंग के जरिए तैयार किया है। क्रिकेट प्रेमी कलाकार ने कई घण्टों की मेहनत से छात्रों के शरीर के सीने और पीठ पर आकर्षक रंगों के जरिए वर्ल्ड कप, विराट कोहली और तिरंगे की आकृति बनाई है। उन्होंने अपनी पेंटिंग के जरिए टीम इंडिया की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए भारतीय टीम को बेस्ट ऑफ लक भी कहा है। मेकअप और पेंटिंग आर्टिस्ट पूजा गर्ग किसी परिचय की मोहताज नहीं है उन्होंने अलग-अलग विषयों और अलग-अलग अवसरों पर इस तरह के अनेक पेंटिंग्स बनाई हैं जिनकी हर किसी के द्वारा सराहना की जाती है। एक बार फिर जब भारत का मुकाबला विश्व कप में होने जा रहा है तो ऐसे में उन्होंने अपने हुनर के जरिए टीम इंडिया की हौसला अफ़ज़ाई की कोशिश की है।
बाइट – पूजा गर्ग – पेंटिंग आर्टिस्ट