जम्मू, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू के सुंजवान में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और 4 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया है। ऐसा लगता है कि आतंकवादी एक घर के अंदर छिपे हुए हैं।”
इससे पहले सूत्रों ने बताया कि सेना के कैंप के पास सुंजवान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सुंजवान में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की मौजूदगी वाली जगह पहुंचे। तभी दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।