स्कूटी में शराब की पेटियां लोड कर जा रहा एक्टिवा सवार युवक, एक्टिवा अनियंत्रित होने के चलते गोहलपुर अमखेरा रोड पर काम 25 कैफे के समीप गिर पड़ा, जिसके चलते रोड पर शराब की बोतलें बिखर गई, वही शराब की बोतलों को बिखरता देख रोड पर लोगों का मजमा लग गया, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस इस मामले की तलाश में जुट गई है, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अवैध बिक्री के लिए यह शराब ले जाई जा रही थी, सड़क पर शराब की बोतलों को पड़ा देख लोग इस दृश्य को कैमरे में कैद करने पर जुट गये, जिसे देख एक्टिवा सवार युवक चंद मिनटो में भाग खडा हुआ, फिलहाल इस मामले पर गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने जांच की बात कही है