आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार, परीक्षा और परिणाम समय पर घोषित नहीं होने को लेकर करीब सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने विवि का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छात्रों ने विवि में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी देने के साथ छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को बंद करने की मांग रखी गई।
छात्र नेता ने बताया कि मेडिकल विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अनिमित्ताओ सत्र 20-21 नर्सिंग पैरमेडिकल के छात्रों की तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने, जबकि संपूर्ण परीक्षा समय अवधि 3 या 4 वर्ष होती है। बीएएमएस अन्य सभी परीक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल घोषित करने, परिणामों में हो रही धांधली, कार्यपरिषद अमान्य करने ,परीक्षा परिणाम के बार बार बदलने ,महाविद्यालय विशेष के परिणाम जारी करने ,अकेडमिक केलेंडर सहित छात्रों की अन्य समस्याओं से जूझते मेडिकल यूनिवर्सिटी के विधार्थियो के मुद्दे को लेकर मेडिकल विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कुलपति अशोक खंडेलवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी में स्टाफ की कमी है जिसके कारण छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार सरकार को मामले को लेकर जानकारी दी जा चुकी है उसके बाद भी अभी तक स्टाफ बढ़ाने को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है वही छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए एक हेल्प लाइन भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा शुरू की गई है जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं वहीं इसकी मॉनिटरिंग स्वयं उनके द्वारा की जा रही है छात्र छात्राओं को वाकई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा जितना भी हो सकता है उतना कार्य छात्र-छात्राओं के लिए किया जा रहा है यूनिवर्सिटी में करीब 200 स्टाफ की आवश्यकता है पर सिर्फ 20 लोगों की टीम यूनिवर्सिटी मैं छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर कार्य कर रहा है यूनिवर्सिटी में स्टाफ की कमी है।
बाइट – अभिषेक पांडे एमपी स्टूडेंट यूनियन छात्र संगठन