जबलपुर के ग्राम कसही पनागर में ब्रजेन्द्र प्रजापति उर्फ बिज्जू ही अपने पिता की हत्या का आरोपी निकला, जिसने पहले तो पिता मुन्नालाल पर चाकुओं से हमला किया, फिर जब वे गिर गए तो पैर से गला दबाकर मार दिया, पुलिस ने इस मामले में आरोपी ब्रजेन्द्र को गिरफ्तार कर अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है, जिसके संबंध में जानकारी देते हुए ASP गोपाल खांडेल ने बताया कि मृतक मानसिक रुप से अशक्त था, जो घर में सोते-उठते अचानक नित्य क्रिया कर देता था, मृतक मुन्नालाल प्रजापति द्वारा की जाने वाली गंदगी बेटा ब्रजेन्द्र ही साफ करता था, आए दिन गंदगी साफ किए जाने से ब्रजेन्द्र परेशान हो गया, और 26 नवम्बर को उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस कथनों के दौरान वो पुलिस के संदेह के घेरे में आ गया, और कडी पूछताछ में सब कुछ उगल बैठा, जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि