गोरखपुर थाना अंतर्गत हाऊबाग चर्च के सामने एक तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वही दो अन्य युवक घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। घटना के चश्मदीद बताते हैं कि हादसा इतना खतरनाक था, कि एक युवक का सिर खुल गया। वही दूसरे युवक का हाथ और तीसरे युवक की टांग टूट गयी। घटना की जानकारी देते हुए वह बताते हैं कि बाइक सवार तीन लोग रामपुर की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने युवकों को पीछे से तेज टक्कर मारी। जिसमें तीनों हवा में उछल गए जिसमें से एक युवक सिर के बल जो गिरा तो फिर दोबारा ना उठ सका। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल ही दुर्घटना की सूचना गोरखपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को मेडिकल अस्पताल भेजा। वही लगभग मृतक हो चुके युवक को अन्य एंबुलेंस में भिजवाया गया है। हालांकि पुलिस घटना स्थल पर युवक के मृतक होने की पुष्टि नहीं कर रही, जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक दुर्घटना का इस तरह से शिकार हुआ कित्रवह मौके पर ही मौत के आगोश में समा चुका था। वहीं पुलिस अब मामला दर्ज कर फरार ऑटो चालक की तलाश करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि जबलपुर में ऑटो द्वारा सड़कों पर की जा रही धमाचौकड़ी ने यातायात को अव्यवस्थित कर रखा है, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने भी स्वता संज्ञान लेते हुए यातायात विभाग को इन पर नकेल कसने को कहा था। मगर आज तक हालात जस के तस हैं और इसी बेतरतीब व्यवस्था ने जहां एक युवक को काल के गाल में समा दिया। वही दो युवक बुरी तरह से घायल अवस्था में इलाजरत हैं।
बाइट मिंटू कुरील, प्रत्यक्षदर्शी
बाइट शेषमणि तिवारी, उपनिरीक्षक थाना गोरखपुर