जबलपुर में 29 जनवरी की सुबह जब एक बुजुर्ग महिला खाली सड़क पर अपने घर से मंदिर जा रही थी उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक भीड़ को गुमराह करते हुए यह कहकर वंहा से फरार हो गया कि बुजुर्ग महिला को गाय ने मारा है ना कि वाहन से टक्कर लगी है। घटना के बाद बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां घटना वाली रात ही उनकी मौत हो गई। तीन दिन बाद दुर्घटना का महिला को टक्कर मारने वाला वीडियो सामने आया है जहां साफ देखा जा सकता है कि पिकअप वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला सड़क पर सिर के बल जा गिरी। जानकारी लें मुताबिक बड़ा फुहारा निवासी शैलेंद्र जैन की मां 29 जनवरी की सुबह अपने घर से निकल कर जैन मंदिर दर्शन करने जा रही थी उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक पिकअप वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मारी, टक्कर लगते ही बुजुर्ग महिला सिर के बल जमीन पर गिर गई। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को जहां निजी अस्पताल में भर्ती करवाया तो वही परिवार वालों को सूचना दी, घटना के समय बुजुर्ग महिला के तीनों बच्चे इलाज के लिए मुंबई गए हुए थे, लिहाजा रिश्तेदारों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन घटना वाली रात को ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। 29 जनवरी को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज 3 दिन बाद मिला और इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पिकअप वाहन चालक की तलाश करना शुरू कर दिया। कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जप्त कर लिया है। घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने सवाल किए है कि क्या ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई नही होना चाहिए।