इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा की तैयारी को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा हेतु इस बार जबलपुर में 101 सेंटर बनाए गए हैं। 95 सेंटर नियमित छात्रों के लिए और पांच सेंटर प्राइवेट छात्रों के लिए बनाए गए हैं। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में करीब 27 हजार बच्चे और 12वीं की परीक्षा में करीब 22 हजार बच्चे परीक्षा देंगे। इस बार बोर्ड द्वारा कुछ परिवर्तन किए गए हैं। हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों की एग्जामिनेशन कॉपी 32 पेज की दी जाएगी वही कुछ विषयों की कॉपी 20 पेज की होगी। इसी के साथ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुछ विषयों की कॉपी बारकोड के अंतर्गत दी जाएगी। परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका समय सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक रहेगा।