जबलपुर में विकास यात्रा का आज गरिमामय समापन किया गया। इस मौके पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों ने भाजपा नेताओं से एक राशन दुकान द्वारा अनियमितताएं करने की शिकायत की गयी। जिसको लेकर पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने तत्काल ही कलेक्टर सौरभ सुमन से इस संबंध में चर्चा करते हुए कार्रवाई के लिये कहा जिसकी जांच जब खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की तो राशन दुकान में कई अनियमितताएं पाई गयी जिसके बाद खाद्य अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया है मामले की जानकारी देते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बताया कि जबलपुर में विकास यात्रा के दौरान जहां अधिकारियों के साथ पहुंचकर भाजपा नेताओं द्वारा आम जनता के कार्य मौके पर ही किये जा रहे है वही पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने उनसे क्षेत्र में एक राशन दुकान संचालक द्वारा मनमानी किये जाने की शिकायत की थी जिस शिकायत को कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया जिस पर तत्काल कार्रवाई की गयी तो मौके पर अनियमितताएं पाई गयी जिसके चलते उक्त राशन दुकान को खाद्य विभाग ने सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।