नयी दिल्ली 27 फरवरी , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक और असम के राज्यपाल श्री गुलाब कटारिया ने शिष्टाचार भेंट की।
इस शिष्टाचार भेंट में हिमाचल के राज्यपाल ने श्री मोदी के साथ राज्य से संबंधित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की।
इसके अलावा सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य भी श्री मोदी से मुलाकात की।
झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री से नयी दिल्ली में भेंट कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी प्रधानमंत्री से उनके साउथ ब्लॉक नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात कर राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।