ओटीटी : पर हर दिन न्यू रिलीज का वेट करने वाले व्यूअर्स के लिए मई का फर्स्ट वीक बहुत ही शानदार रहने वाला है. व्यूअर्स के लिए इस वीक रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मै मक्कार के साथ मलयालम फिल्म कोरोना पेपर्स भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कि ये मूवीज किस दिन और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी.इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. मूवी में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने बहुत ही शानदार ढंग से धमाल मचाया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही है. हालांकि आईएमडीबी ने इस मूवी को 6.7 की रेटिंग दी है.रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई ये फिल्म ओटीटी व्यूअर्स के लिए 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. बहुत से व्यूअर्स को रोमांस और कॉमेडी से ज्यादा एक्शन थ्रिलर के साथ मिस्ट्री का मजा लेना पसंद करते हैं. ऐसे ही दर्शकों के लिए ये मूवी बहुत बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है. ये फिल्म 5 मई को रिलीज होगी.कोरोना पेपर्स को प्रियदर्शन जैसे बेहतरीन डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. इस मलयालम मूवी में वो सबकुछ है जो दर्शकों को पसंद आता है. आईएमडीबी ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को 7.8 की शानदार रेटिंग से नवाजा है. मूवी में शेन निगम, संध्या शेट्टी, गायत्री और शाइन टॉम चाको जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये दोनों मूवीज को ओटीटी पर कितना पसंद किया जाता है.