जबलपुर :- नाम वापसी के बाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तस्वीर साफ हो गई है गुरुवार को नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस भाजपा के बागियों के साथ कई निर्दलीयों ने भी नामांकन पत्र वापस ले लिए सबसे ज्यादा तीन तीन उम्मीदवार उत्तर मध्य और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रहे जिन्होंने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नाम वापस ले लिया |
नाम वापस लेने वालों की सूची-
* पूर्व – रामसिंह जाट
* उत्तर – कमलेश अग्रवाल, प्रदीप विश्वकर्मा, मो शरीफ खान
• पश्चिम – कमलेश खत्री, सुजीत कुमार पटेल, रानू देवेंद्र चौधरी
• केंट – राजेश श्रीवास्तव “सोनू”
• सिहोरा – जमुना मरावी, कौशल्या गोंटिया
• पनागर – कौशल्या गोंटिया
• बरगी – शून्य
• पाटन – शिवम पलहा, एडव्होकेट श्याम सुंदर यादव
SURKHIYA –
1- भाजपा, कांग्रेस के बागियों ने वापस लिए नामांकन पत्र
2- तेरह उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम
3- नाम वापसी के आखिरी दिन हुआ डैमेज कंट्रोल