19.5 C
Jabalpur
December 17, 2025
सी टाइम्स
प्रादेशिक

यमुनानगर: महिला सरपंच से मारपीट, थाने में भी दुर्व्यवहार; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

यमुनानगर, 17 दिसंबर। यमुनानगर के छप्पर थाना क्षेत्र के गांव ऊंचा चांदना में आयोजित महिला समूह की बैठक के दौरान दौलतपुर गांव की सरपंच पिंकी के साथ कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की। सरपंच का आरोप है कि जब वह इस घटना की शिकायत देने थाना छप्पर पहुंचीं, तो वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। सरपंच ने आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दौलतपुर की सरपंच पिंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को गांव ऊंचा चांदना में महिला समूह की बैठक चल रही थी। इसी दौरान देवेंद्र राणा नामक व्यक्ति बिना बुलाए बैठक में पहुंच गया और महिला समूह के पैसों के कथित दुरुपयोग को लेकर आरोप लगाने लगा। जब सरपंच पिंकी ने इन आरोपों को निराधार बताया, तो वह उग्र हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगा।

सरपंच पिंकी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि घटना के बाद वह शिकायत दर्ज कराने थाना छप्पर पहुंचीं, लेकिन वहां भी उन्हें न्याय मिलने के बजाय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। उनका आरोप है कि आरोपी पहले से ही थाने में मौजूद था और जैसे ही वह अपनी कार से उतरीं, उसने उन पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, जिसमें आरोपी की हरकतें कैद हुई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने कई बार उन्हें जान से मारने की कोशिश की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

इस पूरे मामले को लेकर महिला सरपंच पिंकी जगाधरी स्थित डीएसपी कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने डीएसपी रजत गुलिया से मुलाकात कर अपनी शिकायत रखी। सरपंच ने बताया कि डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि न केवल बैठक के दौरान हुई मारपीट, बल्कि थाना परिसर में हुई घटना को भी गंभीरता से लिया जाएगा।

वहीं, डीएसपी रजत गुलिया ने आईएएनएस को बताया कि पीड़ित महिला सरपंच उनके पास पहुंची थीं। जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को ऊंचा चांदना में एक बैठक के दौरान उनके साथ बदतमीजी की गई थी। इसके बाद जब वह शिकायत लेकर थाना छप्पर पहुंचीं, तो दूसरा पक्ष पहले से वहां मौजूद था और थाना परिसर में ही उनके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य ख़बरें

टीवीके प्रमुख विजय का गुरुवार को इरोड में कार्यक्रम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Newsdesk

हरिद्वार मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत

Newsdesk

कर्नाटक की जेलों में विशेष सघन अभियान: मोबाइल फोन, चाकू और गांजा जब्त

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading