जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग के दौरान जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 63 हजार रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी जीआरपी संजीवनी राजपूत ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर फुटओवर ब्रिज के पास लिफ्ट क्षेत्र में की गई। चेकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगी। स्टाफ की मदद से उसे तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार महिला की पहचान नीलू उर्फ रेखा कोरकू (40 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 14, लखराम मोहल्ला, ढेलाराम मंदिर के पास, खितौला जिला जबलपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से गांजे के दो पैकेट बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जीआरपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए रेलवे परिसर में सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।


