December 18, 2025
सी टाइम्स
क्राइमप्रादेशिकवीडियो

रेलवे स्टेशन पर महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, 3.15 किलो मादक पदार्थ जब्त

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग के दौरान जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 63 हजार रुपये बताई जा रही है।

थाना प्रभारी जीआरपी संजीवनी राजपूत ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर फुटओवर ब्रिज के पास लिफ्ट क्षेत्र में की गई। चेकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगी। स्टाफ की मदद से उसे तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार महिला की पहचान नीलू उर्फ रेखा कोरकू (40 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 14, लखराम मोहल्ला, ढेलाराम मंदिर के पास, खितौला जिला जबलपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से गांजे के दो पैकेट बरामद किए गए।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जीआरपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए रेलवे परिसर में सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

अन्य ख़बरें

ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया ठग, दुकानदारों से 2.10 लाख की ठगी; शहपुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Newsdesk

76 लाख की साइबर ठगी का खुलासा: एक प्रतिशत कमीशन पर किराए पर दिए बैंक खाते, दो आरोपी गिरफ्तार

Newsdesk

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में रिश्वत लेते दो अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading