December 20, 2025
सी टाइम्स
क्राइमप्रादेशिकवीडियो

देर रात मंडी मदार टेकरी में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, तीन थानों का पुलिस बल रहा तैनात

जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन शिवशक्ति मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। देर रात अज्ञात चोर मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं के छत्र और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोर की पहचान और तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मंदिर प्रबंधन की ओर से चोरी की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही विजयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर ने रात के समय मंदिर को निशाना बनाया और देवी-देवताओं के आभूषण समेटकर फरार हो गया।

सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी गए आभूषण बरामद किए जाएंगे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है।

अन्य ख़बरें

विजयनगर शिवशक्ति मंदिर में चोरी, देवी-देवताओं के आभूषण ले उड़ा चोर; सीसीटीवी में कैद, तलाश में जुटी पुलिस

Newsdesk

पनागर में सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला, करोड़ों के जेवरात लूटे, चार दिन बाद भी आरोपी फरार, सराफा एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

Newsdesk

अनंत वासुदेव मंदिर : प्राचीन पद्धति से महाप्रसाद का निर्माण, महाभारत से जुड़ा विशेष रहस्य

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading